औरंगाबाद, अगस्त 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। समाजवादी नेता रामविलास सिंह की आठवीं पुण्यतिथि अकबरपुर में श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूर्व सैनिक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष जनेश्वर सिंह, विकेश्वर सिंह, जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, श्रीनिवास मंडल, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि सहित अन्य ने उनकी याद में पुष्प अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभा में कहा गया कि रामविलास सिंह पूर्व मंत्री रामविलास सिंह के सहयोगी एवं समर्पित कार्यकर्ता थे और समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। जिला पार्षद ने घोषणा की कि अगले वर्ष उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...