औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रफीगंज रोड पर असियास निवासी रवि कुमार को 360 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। प्रमोद सिंह चौक के पास दाउदनगर गुलजारपुर निवासी एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पचकठवा निवासी विश्वनाथ चौधरी को चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...