औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- दाउदनगर मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के मनोविज्ञान विभाग एवं परामर्श केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 6 से 10 अक्तूबर के तीसरे दिन हुए भाषण प्रतियोगिता में दाउदनगर महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के छात्र अंकित कुमार बीएससी 2024-28 ने प्रथम स्थान और अंग्रेजी विभाग की छात्रा गुड़िया कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय था आपदा के समय उपेक्षित मानसिक स्वास्थ्य। दाउदनगर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्रीनिवास सिंह ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देश भर में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे संबंधित उपचार की पहु...