औरंगाबाद, अगस्त 28 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। मौके से तीन ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। सोन नदी के पूर्ण बीघा इलाके में अवैध खनन और भंडारण का कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रैक्टरों को पकड़ा लेकिन चालक भाग निकले। पकड़े गए ट्रैक्टरों पर सौ सीएफटी बालू लदा पाया गया और किसी भी वाहन पर वैध चालान नहीं मिला। पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...