औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को विशेष मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव, बेहतर मातृ स्वास्थ्य और नवजात शिशु की देखभाल के प्रति जागरूक करना है। अस्पताल की डॉ. शुभ श्री ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें हीमोग्लोबिन स्तर, शुगर और अन्य आवश्यक रक्त परीक्षण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त टीकाकरण, प्रसव पूर्व परामर्श और मातृत्व से जुड़ी आवश्यक दवाएं दी गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष टीम प्रत्येक गर्भवती महिला को व्यक्तिगत परामर्श प्रदान करती है, जिसमें उन्हें संतुलित आहार, सुरक्षित प्रसव की तैयारी और प्रसवोत्तर देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती ह...