दरभंगा, जनवरी 24 -- दाइंग गांव में छत से गिरकर बुजुर्ग महिला हुई जख्मी दरभंगा। पतोर थाना क्षेत्र के दाइंग गांव में शुक्रवार को एक मंजिले मकान की छत से गिरकर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच पहुंचाया गया। इमरजेंसी विभाग में उनका इलाज चल रहा है। जख्मी की पहचान सूरज यादव की पत्नी मिट्ठू देवी (65) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वह छत पर कपड़े पसारने गईं थीं। इसी दौरान वह लड़खड़ाकर छत से नीचे गिर गईं। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...