रामपुर, अगस्त 28 -- सैदनगर। अजीमनगर पुलिस में दहेज हत्या के आरोपी सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शादी के 3 माह बाद विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई थी। पुलिस मुख्य आरोपी पति को पहले ही जेल भेज चुकी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के मिश्री नगर गांव का था। गांव निवासी एक युवती ने तीन माह पहले अपने प्रेमी के साथ शादी की थी। आरोप था शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 15 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुराल वालों ने विवाहिता को मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस में पति समेत चार ससुराल बालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस न...