शामली, दिसम्बर 29 -- आदर्श मंडी थाना पुलिस ने गांव टिटौली में हुई दहेज हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर विवाहिता की दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार गांव टिटौली निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ आदर्श मंडी थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी रोहित पुत्र जयपाल, निवासी गांव टिटौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...