अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या संवाददाता। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय विजय कुमार विश्वकर्मा की अदालत ने पटरंगा थाना क्षेत्र के एक दहेज हत्या के मामले में पति को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 15 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। शुक्रवार सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा,रंजीत कुमार मिश्रा व कौशल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 5 सितंबर 2022 को दूसरी पहर विवाहिता स्मिता पुत्री रामशरण निवासी नियामतपुर थाना पटरंगा की उसके ससुराल इसी थाना क्षेत्र के गाँव सुल्तानपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतका स्मिता का विवाह घटना से दो वर्ष पूर्व संदीप कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना पटरंगा के साथ हुआ था। मामले में विवाहिता के पिता रामशरण ने आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति संदीप कुमार,ससुर रामसेवक,सास राम प्या...