एटा, दिसम्बर 28 -- सकीट, थाना क्षेत्र के गांव मंसूरनगर में एक माह पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले वांछित आधा दर्जन आरोपियों में से सकीट पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। सकीट पुलिस ने रविवार को पकड़े मोहर पाल उर्फ भोंपा पुत्र कल्लू उर्फ कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी विदेश राठी ने बताया कि वांछित चल रहे गांव मंसूर नगर निवासी मोहर पाल उर्फ भोपा पुत्र कल्लू उर्फ कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बाकी वांछितों तलाश में जुटी है। 29 दिसंबर को सभी स्कूलों में शीतलकालीन अवकाश एटा, शीतलहर, घने कोहरे के कारण जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्र, नर्सरी से आठवीं तक के सभी बोर्ड के परिषदीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त हिंदी, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में 29 दिसंबर का अवकाश रहेगा। ब...