हाजीपुर, जुलाई 8 -- हाजीपुर। निज संवादददाता वैशााली जिले के भगवानपुर थाने के कीरतपुर राजाराम गांव में तीन साल पूर्व हुई विवाहिता की हत्या मामले में सोमवार को कोर्ट का फैसला आया है। इस माामले में दोषी को कोर्ट ने 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सिविल कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम ने इस मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए दहेज हत्या के इस मामले में भादवि की धारा 304 बी में दोषी रंजीत सहनी को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इस कोर्ट की अपर लोक अभियोजक बीबी मल्लका ने गवाही कराई। वहीं एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार कोर्ट में अवस्थित अभियोजन शाखा कार्यालय के द्वारा इस मामले में समय पर गवाही और साक्ष्य उपलब्ध कराने में अपेक्षित सहयोग किया गया। भगवानपुर थाने में दहेज हत्या के मामले में 280/22 कांड संख्या दर्ज किया गया था। ...