बिजनौर, सितम्बर 16 -- दहेज हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। 22 अगस्त को ग्राम चकगोवर्धन निवासी विकास पुत्र विजयपाल सिंह की पत्नी शालू 32 वर्ष का शव छत पर बनी रसोई में कुंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता धर्म सिंह निवासी शेखुपुरा लाला ने पति सहित परिवार के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पति को जेल भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी विजयपाल पुत्र रतन सिंह व सास निर्मला पत्नी विजयपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...