श्रावस्ती, जनवरी 16 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सौरूपुर लाल बनकटी निवासी आसमा (22) पत्नी गुलजार की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। पिता ने तहरीर देकर ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व अन्य के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया था। गुरुवार को थाना प्रभारी परमानन्द तिवारी ने ससुर रसीद पुत्र कोयले, सास, असलम की पत्नी व ननद को गोविन्दपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...