हापुड़, अगस्त 27 -- नगर के मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी जीशान पर अपनी पत्नी की दहेज हत्या का गंभीर आरोप है। करीब चार महीने पूर्व आरोपी ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस की लगातार तलाश के बावजूद अभी तक जीशान पकड़ में नहीं आया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इसके बावजूद उसकी लोकेशन का पता नहीं लग सका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को उच्च अधिकारियों के निर्देशन और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जीशान के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी को अदालत के आदेशों के तहत नोटिस चस्पा कर समर्पण करने का मौका दिया गया है। यदि आरोपी नियत समय में पुलिस के समक्ष पेश नहीं होता है तो उसके घर पर...