सीवान, दिसम्बर 30 -- बसंतपुर । थाना क्षेत्र के बसाव टोले नगरी में दर्ज दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बसंतपुर कांड संख्या 666/25, दिनांक 6 दिसंबर 2025 को दहेज हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में रविवार रात पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन कुमार, पिता रामायण महतो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का नेतृत्व एसआई संजीव कुमार सुमन द्वारा किया गया। थाना सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक प्रक्रिया के बाद सीवान कारागार भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...