मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- सरैया। जैतपुर थाने के गिंजास गांव में मो. गुलाम फरीद के घर पर गुरुवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। वह दहेज हत्या मामले में नामजद अभियुक्त है। थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आसपास के लोगों को न्यायालय के आदेश के तहत की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद इश्तेहार चिपकाया गया। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर कुर्क किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...