मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- शादी के पांच माह बाद दहेज हत्या के आरोप में निरुद्ध चले रहे आरोपी पति को न्यायालय से जमानत मिल गई। आरोपी 13 सितंबर से दहेज हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध था। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईसई खास निवासी सुदीप कुमार की शादी 4 जुलाई 2025 को लवकुश सेवा समिति द्वारा इटावा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न हुई थी। 10 सितंबर को मृतका सलोनी के भाई ने शादी के बाद से ही दहेज उत्पीड़न के चलते औंछा थाना में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सुदीप कुमार व उसके चाचा मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 सितंबर को सुदीप को जेल भेजने के बाद न्यायालय में चार्जशीट भेजी। जिसमें विवेचना में सुदीप के चाचा मनोज कुमार का नाम हटा दिया गया। सुदीप ने अपने अधिवक्ता एएच हाशमी के माध्यम से जिला न्यायालय में जमानत के लिए...