हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 3 -- यूपी के मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मनौना में विवाहिता की मौत होने के बाद पुलिस पहुंची तो ससुरालीजन शव छोड़कर भाग निकले। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो के हवाले कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या की गई। ये आरोप लगाया गया है। सात माह पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। कोतवाली क्षेत्र के नगला पोहपी सिकंदरपुर निवासी मुकेश पुत्र खुशीराम ने करहल पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 17 फरवरी 2025 को उसकी बहन अंजू यादव की शादी बॉबी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मनौना थाना करहल के साथ की गई थी। यह भी पढ़ें- आई लव मोहम्मद विवाद: बरेली के बाद संभल-मेरठ-सहारन...