नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसका कहना कि आरोपियों ने दहेज में लग्जरी कार और नगद की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली वर्षा ने न्यायालय को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में गाजियाबाद के नगला उदयरामपुर गांव के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। उससे दहेज में लग्जरी गाड़ी और 11 लाख रुपये नगद देने की मांग की गई। इसके लिए उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का एक बेटा भी है। आरोप है कि कुछ दिनों पहले आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर उसको...