आगरा, दिसम्बर 14 -- थाना ताजगंज क्षेत्र निवासी विवाहिता नीलोफर ने महिला थाना रकाबगंज में प्रार्थना पत्र देकर पति व ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 21 मार्च 2020 को इमरान कुरैशी से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। लड़की पक्ष की ओर से दिए गए दहेज से से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। नीलोफर का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, ननद व अन्य रिश्तेदार 10 लाख रुपये प एक मकान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई, भूखा-प्यासा रखा गया और अपमानित किया गया। आरोप लगाया कि दबाव बनाकर उसके पिता से छह लाख रुपये ले लिए, फिर भी उत्पीड़न नहीं रुका। उसका स्त्रीधन हड़प लिया और कुछ सामान बेच भी दिया। जा...