ग्वालियर, अक्टूबर 18 -- दहेज का दानव यूं तो हर साल सैकड़ो युवतियों की जान निगल जाता है। सामान्य तौर पर दहेज मे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और महंगी गाड़ियों की मांग की जाती है, लेकिन ग्वालियर मे एक अजीब ही मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता को उसके ससुरालीवाले भैंस न लाने के कारण प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की जांच मे पता चला कि ग्राम डमौर निवासी विमलेश बघेल की जिंदगी की शुरुआत ही संघर्षों से भरी रही। जन्म के एक साल बाद बीमारी से उसके पिता कमल सिंह बघेल की मौत हो गई। दो महीने बाद मां मीरा बाई भी गुजर गईं। तीन बहनों में सबसे छोटी विमलेश को उसके बड़े भाई महेंद्र बघेल ने पाला-पोसा, पढ़ाया और यथा संभव उसकी हर जरूरत पूरी की। ड...