संभल, अगस्त 26 -- नखासा थाना क्षेत्र में शादी के बाद ससुरालियों ने दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं करने पर ससुराली परेशान करने लगे देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके में रहने लगी। जुलाई महीने में ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे और दहेज की मांग दोहराई। पीड़िता थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिस पर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती का निकाह तीन वर्ष पहले शहर के ही एक मोहल्ला निवासी काशिफ के साथ हुई थी। निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि देवर ने उसके सा...