मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने महिला के साथ बंद कमरे में मारपीट। साथ ही महिला का जान लेने का प्रयास भी किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। गांव खांजापुर निवासी ज्योति ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पूर्व अलमासपुर थाना नई मंडी निवासी शिवम सैनी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में पांच लाख दहेज की मांग की। कई बार परिजनों ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता को कमरे में बंद कर मारपीट भी की गई ।आरोप है कि तीन महीने पूर्व ससुराल वालों ने जान से मारने की नीयत से गले में फंदा लगा दिया। ससुरालियों से जान बचाकर भागी। घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोई कार्र...