बगहा, जून 12 -- बेतिया। दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में विवाहिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना वार्ड 38 निवासी परमा महतो की पुत्री सोनी कुमारी ने ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि सोनी कुमारी की शिकायत पर उसके पति छोटू कुमार, ससुर नंदलाल चौधरी, सास कोशिला देवी, भैसुर अन्नू चौधरी, प्रशांत चौधरी, सुनील चौधरी, देयादिन बिंदु देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। सोनी कुमारी ने पुलिस से बताया है कि मार्च 2024 में उसकी शादी बगहा एक के पिपरिया बड़गांव वार्ड 14 निवासी नंदलाल चौधरी के पुत्र छोटू कुमार से हुई। ससुराल वालों ने दो माह तक उसे ठीक से रखा। उसके बाद व्यवसाय करन...