बहराइच, जनवरी 15 -- बहराइच, संवाददाता। एक विवाहिता युवती से पति व ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख नगदी लाने की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे कर घर से भगा दिया। महज पांच माह पूर्व युवती का निकाह हुआ था। पीड़िता ने मायके में शरण लेकर पति सहित चार पर जिला महिला थाने में केस दर्ज कराया है। हरदी थाने के सिंगिया नसीरपुर निवासी जाकिर की बेटी खुशबु की शादी पांच माह पूर्व खैरीघाट थाने के अली नगर कलां निवासी हातिम पुत्र मोहम्मद जहीर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति व ससुरालीजनो ने दहेज में एक लाख नगदी की मांग कर डाली। इसको लेकर मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया। पीड़िता का पिता सात दिसम्बर को चालीस हजार रूपये लेकर बेटी की ससुराल पहुंचा। दहेज लोभियों ने वह रकम रख ली। जाकिर से सादा कागज पर साइन कराए। फिर कहा कि जब तक साठ हजार और नही मि...