फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- कायमगंज, संवाददाता तिलक समारोह के दौरान दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने पर लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो विवाद हो गया। लड़के पक्ष ने लकड़ी पक्ष के कई लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंपिल क्षेत्र के मिस्तनी बहवलपुर गांव निवासी मनीष कुमार ने अपनी बहन की शादी शिवम कुमार निवासी मोहल्ला मेहंदीबाग, के साथ तय की थी। 5 नवम्बर की शाम जटवारा रोड स्थित एक मैरिज होम में तिलक रस्म की गई। इस मौके पर मनीष ने दूल्हे पक्ष को एक मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये नकद, सोने की जंजीर, सोने की अंगूठी, कपड़े, फल-मिष्ठान आदि करीब 21 हजार रुपये का सामान दिया था। आरोप है कि तिलक रस्म के बाद रात करीब नौ बजे दूल्हे के पिता रामनरेश ने दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की। इस पर मनीष ने अ...