प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- शादी तय करने के बाद लेनदेन भी हुआ। शादी का समय नजदीक आने पर वर पक्ष ने दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर शादी से इनकार कर दिया। कन्या पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हथिगवां थाना क्षेत्र के एक शख्स ने ने पुलिस को तहरीर दी। उसने अपनी बेटी की शादी मो. तसलीम उर्फ बब्बू के बेटे मो. शनि निवासी शेखाना सोरांव प्रयागराज के साथ तय की। 23 अक्तूबर शादी की तरीख तय की गई। आरोप है कि 16 अप्रैल को ससुरालीजन उसके घर आए और दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर शादी नहीं करने की धमकी दी। असमर्थता जताते हुए अपने खर्च किए गए रुपये मांग लिए तो आरोपी गाली गलौज करते हुए धमकाया और चले गए। पीड़ित रईस अहमद की तहरीर पर पुलिस ने मो. शनी, जीश...