सीतापुर, दिसम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। दहेज में 10 लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया। वह पांच माह के बच्चे के साथ मायके में रह रही है। यह आरोप लगा पीड़िता ने महिला कोतवाली में पति समेत खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। शहर कोतवाली स्थित नाउन टोला निवासी मोमिना खातून के मुताबिक उनका निकाह जून 2024 मेंबाराबंकी के काजीपुर निवासी शाहिद अली सि‌द्दीकी के साथ हुआ था। मोमिना के मुताबिक निकाह में परिवार वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक खर्च किया था। निकाह के कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बात- बात पर ससुराल वाले पिटाई करने लगे। जुलाई माह में उसने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी परिवार वाले दहेज में 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाते रहे। बीते 16 दिसंबर को ससुराल वालों...