सहारनपुर, जनवरी 9 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सलेमपुर भूकड़ी में कार और 2.50 लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि गला दबाकर विवाहिता को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली बेहट क्षेत्र लोधीपुर निवासी नाथीराम ने बताया कि उसकी पुत्री राधा की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सलेमपुर भूकड़ी में सुजीत पुत्र योगेश कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली अतिरिक्त दहेज की खातिर उसकी बेटी को परेशान करने लगे। आरोप है कि बुधवार को कार की मांग पूरी न होने पर दामाद ने उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। ...