लखनऊ, दिसम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। दहेज में कार न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित किया। आरोप है कि पीड़िता को पति ने मुंबई ले जाकर मारपीट की और दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर भगा दिया। पीड़िता ने पति सहित अन्य ससुराली जनों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चौक के कटरा निवासी ईशा फातिमा ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को उनका निकाह बाजारखाला के भदेवां निवासी आदिल रहमान से हुआ था। छह दिसंबर को आदिल नौकरी के लिए मुंबई चला गया था। उसके बाद पत्नी ईशा को भी बुला लिया। आरोप है कि कम दहेज को लेकर उसके साथ वहां मारपीट की। उससे पहले लखनऊ में सास शहनवाज, बुआ सास सफीया, ननद बेबी और देवर अफजल दहेज में कार न मिलने को लेकर उसे ताने देते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति ने मुंबई में तीन तलाक देकर घर से निका...