गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के पुरानी हनुमान गढ़ी मुहल्ला निवासी विवेक उर्फ शिवम वर्मा और उनके पिता राजन वर्मा को पुलिस ने दहेज प्रताड़ना में हुई विवाहिता की मौत के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी रामभजन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री रंजू गुप्ता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व विवेक वर्मा से हुई थी। विवाह के बाद से ही पति, ससुर और परिवार के अन्य सदस्य दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि 28 अगस्त को ससुराल वालों ने रंजू को मारपीट कर अधमरा कर दिया और मरणासन्न हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां 29 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विवेक और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...