बोकारो, अक्टूबर 12 -- बोकारो महिला थाने की पुलिस ने शनिवार को फरार दो आरोपियों के खिलाफ अदालत से जारी इश्तहार का तामिला पूरा किया। दोनों इश्तहार दहेज प्रताड़ना के आरोपियों के घर पर चिपकाया गया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीरा लकड़ा ने एएसआई भोला मुंडा के साथ बेरमो अनुमंडल के नावाडीह जूनाडीह में दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी अनाउल राय के घर डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया। वहीं हरला थाना क्षेत्र के वास्तेजी में दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी रहमत अली के घर भी आसपास के लोगों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर कोर्ट से जारी इश्तहार को घर के दरवाजे पर चिपकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...