गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने नगर कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया है। महिला ने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी दिसंबर 2023 में नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सुदीप के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में माता-पिता ने करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास-ससुर, ननद, मौसेरी सास व उसके दो बेटे तथा जेठ-जेठानी उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मायके से लग्जरी गाड़ी दिलाने का दबाव डाल रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट करते हुए उन्हें बेटी नव्या सहित घर से न...