रामपुर, नवम्बर 7 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सीआरपीएफ गेट नंबर तीन निवासी पूनम की शादी नवंबर वर्ष 2023 में पीलीभीत जिले के मटैया लालपुर रमनगरा निवासी शंकर सरकार के बेटे प्रकाश सरकार से हुई थी। शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। कुछ दिनों बाद से ही ससुराली दहेज में कार की मांग करने लगे। इंकार करने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं अगर मायके वाले आते तो उनके साथ भी गलत व्यवहार करते। आरोप है कि पति कार लाने पर तलाक देने की धमकी भी देता था। 22 अक्टूबर को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में पीड़िता ने थाने में जानकारी दी। सिविल लाइंस कोतवाली में पति प्रकाश सरकार, ससुर शंकर सरकार, सास संध्या सरकार, देवर विल्लव सरकार और नंद जबा सरकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्...