खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरखंडी टोला में सुसराल वालों ने विवाहिता की मारपीट व गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतका बरखंडी टोला के विभीषण यादव की 21 वर्षीया पत्नी डिसी कुमारी बतायी जा रही है। घटना के संबंध में मृतका के भाई मुंगेर जिले के फैरदा, जगदंबापुर के संदीप कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल में बताया कि उसकी शादी में चेन का बहनोई ने डिमांड किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे लोग चेन कुछ दिन बाद दे देंगे। इसके बाद चेन के डिमांड को लेकर ही ससुराल वालों द्वारा लगताार उसकी बहन डेसी कुमारी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बीच बच्चे के साथ की गई मारपीट को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की रात्रि उसकी बहन के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद गले में फंदा लगाकर सस...