बरेली, दिसम्बर 25 -- नवाबगंज। क्षेत्र के जरेली गांव की आरजू का निकाह पांच वर्ष पूर्व ईध जागीर गांव के मोहल्ला यासीन नगर निवासी अकरम के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही पति अकरम, सास नूरी, ससुर भूरा, ननद जुबी व नेहा, देवर असलम उससे दहेज में 10 लाख रुपये और मकान की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि 23 दिसंबर की शाम ससुराल वालों ने उससे मारपीट की। इस दौरान पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया जबकि ननद जूही ने चेहरे पर गर्म चाय डाल दी। सूचना पर पहुंचे उसके माता-पिता ने उसे बचाया। घटना की रिपोर्ट विवाहिता की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...