फिरोजाबाद, जून 17 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में ससुराल में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए ससुरालीजनों ने मारपीट की। विवाहिता द्वारा फोन करने पर उसके भाई पहुंचे तो उन पर बका एवं बेलचे से हमला बोल दिया। दो भाइयों को घिरता देख तीसरे ने घर पर फोन किया तो अन्य परिजन इन्हें बचाने पहुंचे तो ससुरालीजनों के साथ 20 अन्य लोग भी एकत्रित हो गए तथा हमला बोल विवाहिता के परिजनों को दौड़ा दिया। रजिया पत्नी जाबिर निवासी नसीरगंज गली नंबर आठ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके देवर फकरुद्दीन की बेटी दानिस्ता की शादी ताड़ो वाली बगिया बगदाद नगर निवासी इब्राहिम पुत्र रंगीला के साथ सन 2020 में हुई थी। दानिस्ता के पति इब्राहिम, ससुर रंगीला उर्फ बुद्धा, सास आमना, ननद सकीना, देवरानी आसमा, देवर हसन, हुसैन, आमिर, सलमान, सोबराती, मैजुद्दीन, फखरुद्दीन दानिस्ता के साथ...