अमरोहा, जनवरी 29 -- हसनपुर, संवाददाता। ट्रैक्टर व रूटावेटर के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले कई दिन से फरार चल रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी 25 वर्षीया कल्लो उर्फ गीता पत्नी पप्पू खड़गवंशी का शव बीती 21 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध परिस्थिति में घर के कमरे में बुरी तरह जली हुई हालत में पड़ा मिला था। उसके कमरे से धुआं उठता देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही मायका थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव तिगरिया नादिरशाह निवासी परिजन भी पहुंच गए। कल्लो के भाई सत्यवान ने आरोप लगाया कि शादी के एक माह बाद से ही दहेज में रुटावेटर की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर कल्लो को बुरी तरह प्रताड...