बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौट में दहेज के लिए विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति, देवर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौट निवासी भूपेंद्र कुमार शादी 16 फरवरी सन 2021 को जिले के थाना रामघाट के परिहावली निवासी शिवकुमार की पुत्री रश्मि उम्र करीब 25 वर्ष के साथ हुई थी। मृतका के पिता सोहन पाल सिंह का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। कुछ दिनों पूर्व ही 5 लाख रुपये दिए थे। लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ उसके पति भूपेंद्र कुमार व देवर भोपाल और सास प्रेमवती के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था। रश्मि दो माह की गर्भवती थी, जिसको लेकर मायके पक्ष के लोग प...