बाराबंकी, अक्टूबर 6 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौली निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने व मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि ससुरालीजन उसे मायके में छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिपरौली गांव निवासी साजिया बानो पुत्री सलीम ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका निकाह 14 मार्च 2023 को थाना सदरपुर, जनपद सीतापुर के एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के समय उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। विवाह के कुछ ही समय बाद पति, सास, ननद, देवर आदि द्वारा उसे दहेज में दो लाख रुपये नकद की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। जब उसने अपने माता-पिता को जानकारी दी तो उन्होंने समझाया कि वे इतनी रकम देन...