हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता का उसके ससुरालियों ने 20 लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर उसका उत्पीड़न किया। मांग पूरा नहीं करने पर महिला को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया गया। किसी प्रकार महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पीड़िता ने एसपी के आदेश पर महिला थाने में आरोपी पति सहित ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी शादी 30 जनवरी 2023 को गाजियाबाद में निपुण गर्ग से हुई थी। शादी में करीब एक करोड़ रुपये खर्च किया गया था। शादी में मिले दान-दहेज से उसका पति निपुण गर्ग, ससुर अजय गर्ग, नन्द रिया गर्ग व प्रार्थनी के जेठ का लड़का हर्षित गर...