किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के तांती बस्ती में महिला मोनिका कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मंगलवार को सदर थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामले में मृतक महिला मोनिका कुमारी के पति सूरज बसाक सहित ससुराल के दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी मृतक महिला मोनिका के पिता बहादुरगंज पलासमनी निवासी मोहनलाल बसाक के बयान पर दर्ज करवाई गई है। मामला दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस ने मृतक महिला के पति सूरज बसाक को हिरासत में ले लिया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मोनिका की शादी 22 अप्रैल को तांती बस्ती निवासी सूरज बसाक से हुई थी। मृतक महिला के पिता ने यह आरोप लगाया है कि शादी के बाद से बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दर्ज की मांग की जाती थी। दहेज की रकम के रूप में दो लाख रु...