रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को उसकी चार वर्षीय बच्ची समेत घर से निकालने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, भदईपुरा निवासी महिला का विवाह 20 अप्रैल 2021 को गदरपुर निवासी अजय सिंह से हुआ था। आरोप है कि पति और सास शालू सिंह दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते रहे। आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। महिला के अनुसार, उसने पहले भी दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे परिवार के दबाव में वापस ले लिया गया। इसके बाद भी ससुरालियों का रवैया नहीं बदला। 25 जून 2025 की रात मारपीट कर उसे बच्ची समेत घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार ...