सुल्तानपुर, अगस्त 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शिखा श्रीवास्तव ने अपने पति, सास-ससुर व जेठ पर दहेज उत्पीड़न, और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 27 फरवरी 2023 को रोहित श्रीवास्तव निवासी विवेकानन्द नगर, कोतवाली नगर के साथ हुई थी। विवाह में पिता ने पांच लाख रुपये नकद समेत गहने व घरेलू सामान दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के समय से ही चार पहिया वाहन की माँग करने लगे। आरोप यह भी है कि 14 फरवरी को दहेज की मांग को लेकर पति, सास, ससुर और जेठ ने मिलकर उसकी पिटाई की। ससुर ने चाकू से उसकी जांघ पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। पीड़िता के अनुसार, उसके पिता ने एक लाख रुपये और दिए, लेकिन उत्पीड़न नहीं रुका। 14 अगस्त को उसे फिर मारपीट कर गह...