बस्ती, सितम्बर 9 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने-पीटने के आरोप में छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रुधौली थानाक्षेत्र के गिधार गांव निवासी सुमन ने सोनहा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी शादी सोनहा थाना क्षेत्र के रफिया चक गांव निवासी सुनील के साथ वर्ष 2022 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। गाली गलौज व मारपीट करते हुए भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति सुनील, कुसुम, सुनीता, नरसिंह, रीता देवी व नीरज निवासीगंण रफिया चक, थाना सोनहा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...