मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- डिलारी थाने के बहादुरगंज गांव निवासी मतलूब ने एसीजेएम प्रथम के माध्यम से क्षेत्र के धर्मपुर कलां गांव निवासी शमशेर गुड्डू, नावेद, जुबेर, इनके पिता सईद, शाइस्ता और शकील पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी फौजिया की शादी 2019 में शमशेर के साथ की थी, शादी में दिए दहेज से यह लोग खुश नहीं थे और पांच लाख की मांग करने लगे। बेटी को परेशान किया तो 28 जून को महिला थाने में शिकायत की, तब समझौते के आधार पर यह लोग फौजिया को घर ले गए इसके कुछ दिन बाद मैं अपनी पत्नी के साथ फौजिया से मिलने गए तो इन लोगों ने नहीं मिलने दिया और धमकी देकर भगा दिया, कहा अब फौजिया तुम्हें नहीं मिलेगी, वहां से लौटते समय जयंतीपुर थाना मझोला निवासी फैसल ने बताया कि अब फौजिया शमशेर के घर में नहीं है। मतलूब का कहना है अनहोनी की आ...