नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति विपिन ने रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम विवाहिता निक्की की दहेज के लिए जलाकर हत्या कर दी गई थी। निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी पति विपिन को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया था। एडीसीपी ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम आरोपी विपिन भाटी को पुलिस हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इस बीच...