सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के चक मझारी गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर दामाद के दबंगई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि उसने ससुराल पहुंचकर मारपीट की और झोपड़ी फूंक दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चकमझारी गांव निवासी कुतबुल्लाह पुत्र इद्रीश ने प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्री ओमिना खातून (20) का विवाह संतकबीरनगर जनपद के थाना खलीलाबाद अन्तर्गत महुआ भोलया गांव निवासी आमिर खान पुत्र झिनकान के साथ किया था। आरोप है कि आमिर खान आए दिन दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल के लिए बेटी पर दबाव बनाता था।‌ जब तक मोटरसाइकिल नहीं मिलती, बेटी से मायके में ही रहने को कहा। आए दिन वह बेटी से गाली-ग...