मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता नाजरीन को छत से धक्का दे दिया। जिससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल विवाहिता को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मारपीट के बाद ससुरालियों ने छत से धक्का दिया है। इस दौरान आरोपी घर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव बाकीपुरा निवासी शकीला ने अपनी बेटी नाजरीन की शादी दो साल पहले जयंतीपुर निवासी शरीफ के साथ की थी। शादी में शकीला ने अपनी हैसियत के हि...