बरेली, अक्टूबर 6 -- भमोरा। दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये न मिलने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन इंतजार में बैठी रही। मामले में दुल्हन की मां ने तहरीर दी है। क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव दुबों के युवक के साथ बेटी का रिश्ता तय किया था। छह माह पहले दूल्हा पक्ष ने मंगनी की रस्म अदा की थी। इसके बाद दूल्हे के परिवार में मौत हो गई तो उसके चालीसवें के बाद पांच अक्तूबर को बारात आने की बात तय हो गई थी। बारात आने से पहले सूचना मिली कि दूल्हे की तबीयत खराब हो गई। बाद में पता चला कि दूल्हे को कोई खास बीमारी नहीं है। उन्होंने बारात लाने की बात कही तो मारपीट की और धमकी दी कि बुलेट और पांच लाख रुपये मिलने के बाद ही बारात लेकर आएंगे। मामले में दुल्हन की मां ने दूल्हा के खिलाफ तहरीर ...